मारपीट व छेड़खानी करने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व जयन्त कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह का0 अंकित कन्नौजिय का0 मनोज यादव के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना चिलुआताल पर पंजीकृत मु0अ0स0 203/2023 धारा 354,323,504,506 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1.अफताब पुत्र शमसाद अहमद 2.शाहील अली पुत्र माजिद अली निवासीगण जंगल बहादुर अली बैनामा टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर शेखपुरवा को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-जयन्त कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल गोरखपुर
2-उ0नि0 विरेन्द बहादुर सिह चौकी प्रभारी बरगदवा थाना चिलुआताल गोरखपुर
3-का0 अंकित कनौजिया थाना चिलुआताल गोरखपुर
4-का0 मनोज यादव थाना चिलुआताल गोरखपुर