मायावती की मुश्किल, कानपुर में हाथी पर दांव लगाने वालों का टोटा; चुनाव के बीच हटाए गए BSP जोन इंचार्ज
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कानपुर में बीएसपी मुश्किल दौर से गुजर रही है। वहां हाथी पर दांव लगाने वाले उम्मीदवारों का टोटा है। 110 वार्डों वाले कानपुर नगर निगम के कई वार्डों में पार्टी को पार्षद पद के प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं। इन हालात से नाराज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मुख्य जोन इंचार्ज मुनकाद अली को ऐन चुनाव के बीच पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब शम्सुद्दीन को निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी को कानपुर 110 वार्डों में से सिर्फ 70 में प्रत्याशी मिल पाए हैं। जबकि 2017 के निकाय चुनाव में टिकटार्थियों के बीच होड़ दिखाई देती थी। मेयर के लिए भी पार्टी टिकट के कई दावेदार थे। तब भी बसपा ने अर्चना निषाद को अपना मेयर प्रत्याशी बनाया था। परिणाम आया तो अर्चना चौथे स्थान पर रहीं। पार्टी ने इस बार भी अर्चना निषाद को ही मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।