नगर आयुक्त ने बसियाडीह निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा लगन पैलेस मैरेज हॉल से बसियाडीह तक नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार, सहायक अभियंता शैलेश कुमार, अवर अभियंता राजकुमार तथा सम्बन्धित ठेकेदार उपस्थित थे। नगर आयुक्त द्वारा सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया की बरसात से पूर्व नाले का निर्माण कार्य अवश्य पूर्ण करा लिया जाय, जिससे आस पास के क्षेत्रों से जलनिकासी सम्भव हो सके। इसके साथ ही ठेकेदार को निर्माण स्थल पर कार्य का विवरण आदि का बोर्ड लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।