Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हत्या का प्रयास करने के आरोप में पुलिस मुठभेड़ में 01 घायल अभियुक्त व 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार एवं 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

 हत्या का प्रयास करने के आरोप में पुलिस मुठभेड़ में 01 घायल अभियुक्त व 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार एवं 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जाने रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट योगेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में गठित टीम व सर्विलांस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/23 धारा 307/120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. आकाश कुमार पुत्र जियालाल निवासी बड़हरिया संजरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. रितेश शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला निवासी महाडीह थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


घटना का संक्षिप्त विवरण-


शशि मौली शुक्ला पुत्र बेनी माधव शुक्ला निवासी कनईल थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर के रहने वाले है जो कजाकपुर थाना क्षेत्र रामगढ़ताल में अपने मकान का निर्माण करा रहे थे । दिनांक 29.03.2023 को पूर्व की रंजिश में अर्पित शुक्ला पुत्र सत्यशील शुक्ला निवासी कनईल थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर अपने 03 साथियों के साथ आये और शशि मौली शुक्ला के ऊपर फायर कर दिये जिसमे चार गोली शशि मौली शुक्ला को लगी इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 156/23 धारा 307/120बी भादवि थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत हुई था, जिसमें विवेचना की जा रही है । विवेचना मे निम्न बातें प्रकाश में आयी है । 

अर्पित उर्फ अमन शुक्ला के दादा श्री प्रकाश शुक्ला की हत्या 1995 मे हुई थी जिसमे शशिमौली शुक्ला मुल्जिम बने थे और जेल गये थे । अर्पित शुक्ला जब बड़ा हुआ तो अपने दादा की हत्या का बदला लेने के लिए अपने गांव के नाबालिग लड़के व उसने अपने बुआ के लड़के (बाल अपचारी) जो आजमगढ़ का रहने वाला है उससे वार्ता किया और वह उक्त काम के लिए अपने साथ आकाश कुमार पुत्र जियालाल निवासी बड़हरिया संजरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को लेकर 29.03.2023 को ग्राम कनईल आया जहाँ पर अर्पित शुक्ला तथा गाँव के लड़के एवं आजमगढ़ के दोनो लड़के मिले । वहाँ से अर्पित अपने दोनो आजमगढ़ के साथियों के साथ गोरखपुर आया जहाँ उसका साथी मन्टू उर्फ देवेश द्विवेदी पुत्र प्रेमनरायन निवासी कजाकपुर न्यू कालोनी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर मिला चारो लड़को के पास असलहा था ये लोग शशि मौली शुक्ला की गाड़ी जहाँ खड़ी थी वहाँ शशि मौली शुक्ला के आने का इंतजार करने लगे कुछ ही समय बाद शशि मौली शुक्ला पानी लेने के लिए गाड़ी के पास आये जहाँ पर सभी चारो लोग उनपर फायर किये जिसमे शशि मौली शुक्ला को कुल चार गोली लगी उसके बाद चारो लड़के वहाँ से भाग गये शशि मौली शुक्ला को दवा इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया । भागते समय अर्पित शुक्ला अपनी मोटरसाईकिल से आजमगढ़ के दोनो लड़को को साथ लेकर निकल गया एवं बेलीपार थाना के ग्राम महाडीह के रितेश शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला थाना बेलीपार जो पूर्व का साथी है उसके घर पर आया एवं वहाँ से आजमगढ़ के लड़को को अपनी मोटरसाईकिल दे दिया एवं वहाँ से रितेश शुक्ला के साथ क्रेटा गाड़ी रितेश की है उससे निकल गये एवं मोटरसाईकिल से दोनो लड़के निकल गये देवेश उर्फ मंटू अपने गाड़ी से वहाँ से फरार हो गया । 


पुलिस कार्यवाही का विवरण-


दिनांक 02.04.2023 को सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग के दौरान अर्पित शुक्ला व आकाश कुमार जो अपने रूकने के ठीकाने पर जा रहे थे पुलिस द्वारा रामपुर हनुमान मंदिर तिराहा पर रोकने का प्रयास किया उसी दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिसमें पुसिस मुठभेड़ के दौरान चिड़ियाघर के पास अभियुक्त आकाश कुमार को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त का दवा इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज मे चल रहा है । उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल दो जिन्दा तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया तथा अर्पित शुक्ला की मोटरसाईकिल यूपी 53 सीक्यू 6884 भी बरामद की गयी । अर्पित शुक्ला रात्रि का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा ।

इसी क्रम मे थाना रामगढ़ताल पुलिस द्वारा घटना मे फायरिंग करने वाले बाल अपचारी और घटना का षडयन्त्र करने वाले बाल अपचारी जो पूरे घटना कराने का सुटर आजमगढ़ से बुलाया था जिसके बुआ का लड़का आजमग…

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies