हत्या का प्रयास करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व जयन्त कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 190/2023 धारा 307,216, भादवि थाना चिलुआताल से संबंधित अभियुक्त शिवा कन्नौजिया पुत्र जयद्रथ कन्नौजिया निवासी जंगल बेनी माधव नं01 महेशरा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्त के द्वारा वादी के पुत्र से किसी बात व विवाद किया गया तथा थोड़ी देर बाद अपने साथियो के साथ प्लसर गाडी से आकर पिछे से वादी के बेटे को जान से मारने के नियत से अस्लहे से फायर कर दिया जिससे वादी का लड़का घायल हो गया एवं जिसे इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया जहा डाक्टरो ने उसे इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया । उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त शक्ति सिंह चौहान पुत्र अमर सिह चौहान निवासी मोहरीपुर तरहवां थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर दिनांक 20.04.2023 को मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो चुका है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- जयन्त कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2-उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3--का0 अंकित कन्नौजिया, थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4-का0 शैलेष आनन्द थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5- का0 राजाराम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर