एक्शन में यातायात पुलिस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर करवाई जारी रहेगी- डॉ एमपी सिंह (एसपी ट्राफिक)
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर/ सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार कड़ी करवाई करते हुए सड़को पर नज़र आ रही है सड़को को अवैध अतिक्रमण हटाने में हटाने के यातायात पुलिस लगातार अभियान चला कर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कर रही है ताकि आमजनमानस को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह निर्देश पर यातायात पुलिस ने आज शहर में महाराणा प्रताप चौराहे से रोडवेज तिराहे तक अभियान चला कर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करवाया इस अभियान में यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर अजीत कुमार पांडेय एवं सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव की अगुवाई में यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध बस अड्डे, अवैध रिक्शा स्टैंड पर करवाई करते हुए सड़क को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया वही सड़कों पर दोनों तरफ अनाधिकृत रूप से दुकान लगाए हुए दुकानदारों की दुकान अंदर करवाया गया और यातायात पुलिस ने सख्त हिदायत दिया कि दुकान सड़क पर नही लगेगी जो भी दुकानदार है सभी अपना माल दुकान के अंदर ही रखे। सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी 25 सरकारी व प्राइवेट बसों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाना की करवाई किया ये सभी बसे सड़क के दोनों साइड खड़ी होने की वजह से जाम की समस्या पैदा हो जाया करती है इस करवाई से बस चालको में हड़कंप मच गया है। दो पहिया चालकों पर भी यातायात पुलिस ने आज सख्त करवाई करते हुए 30 वाहनों के विरुद्ध एमवीएक्ट के अंतर्गत करवाई की गई। यातायात पुलिस जिस तरह से पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ करवाई कर रही है आने वाले समय मे इसका परिणाम भी अच्छा होगा और जनता को जाम के झाम से मुक्ति भी मिलेगी। एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ निरंतर करवाई जारी रहेगी सड़कों पर ठेला खोमचा आदि लगा कर जाम करने वालो को सड़क से हटाया जा रहा है ताकि जाम की समस्या से लोगो को राहत मिल सके ।