पाली मदरसे में रोजेदारों को अवतारी कराई गयी
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली मदरसा मे शुक्रवार को 29 वा रोजा रमजान मुबारक अलवदा के मौके पर जनाब महबूब अंसारी की तरफ रोजेदारों को अवतारी कराई गई जिसमें मदरसा के इमाम और बहुत से रोजेदारों लोगों ने मौलाना फैयाज वाह मौलाना जैनुल आबदीन वफा जिन रमजान अली वाह शकील अंसारी जुमला दोस्तों हवाओं व रोजेदारों की अवतारी कराई गई इस मौके पर रोजेदारों ने देश की खुशहाली और अमन व शांति के लिए दुआ की इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौजूद रहे
