Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा नकली दिल्ली पुलिस के बने इंस्पेक्टर को चैकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

 सराहनीय कार्य दिनांक 25.04.2023

( थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा नकली दिल्ली पुलिस के बने इंस्पेक्टर को चैकिंग के दौरान किया  गिरफ्तार )



 अभि0 के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड अन्य कार्ड हुए बरामद ।

 अभि0 उपरोक्त लोगो को बर्दी भय दिखाकर करता था अवैध वसूली


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज व पुलिस बल द्वारा दिनांक 25.04.23 को चैकिंग दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज अन्तर्गत सौथरा चौराहे से एक नकली दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार सिंह पुत्र धनीराम जाटव निवासी म0न0 105 गली न09 ओ ब्लाक बनी बिहार गीता इंक्लेव बिन्दापुर वेस्ट दिल्ली उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया जिसकी जामातलाशी व बरामदगी से एक अदद पैनकार्ड, एक अदद पहचान पत्र साइबर जाँच अधिकारी, एक अदद ड्राईविंग लाईसेन्स,दो अदद एटीएम कार्ड, एक अदद मेट्रो यात्रा कार्ड,एक अदद अदद हेल्थ इंश्योंरेसकार्ड व दो अदद आधार कार्ड व कुल 340/- रूपये नगद व एक अदद मोबाइल रियलमी व एक अदद घडी रंगा पीला एच.एच.टी व एक अदद पुलिस की वर्दी  (पेन्ट शर्ट रंग खाकी) जिसमे 06 अदद स्टार पीली धातु के व एक अदद बेल्ट रंग लाल जिसमे दिल्ली पुलिस का चपरास लगा हुआ सफेद धातु एक अदद सीटी डोरी व एक अदद नेम प्लेट अरविन्द कुमार इंस्पेक्टर के नाम की व दो अदद बैज DP सफेद धातु व एक अदद मोनो ग्राम कपडे का दिल्ली पुलिस व एक अदद मोनोग्राम धातु का DELHI POLICE व एक जोडी जूता रंग लाल मय एक जोडी मोजा रंग खाकी के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 281/23 धारा 170/171/420/467/468/469/471 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


1-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

1- अरविन्द कुमार सिंह पुत्र धनीराम जाटव निवासी म0न0 105 गली न09 ओ ब्लाक बनी बिहार गीता इंक्लेव बिन्दापुर वेस्ट दिल्ली उम्र 35 वर्ष

2-अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः---

आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।


3-अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः

 

1.एक अदद पैनकार्ड, 

2.एक अदद पहचान पत्र साइबर जाँच अधिकारी,

3.एक अदद ड्राईविंग लाईसेन्स,

4.दो अदद एटीएम कार्ड, 

5.एक अदद मेट्रो यात्रा कार्ड,

6.एक अदद अदद हेल्थ इंश्योंरेसकार्ड 

7.दो अदद आधार कार्ड व कुल 340/- रूपये नगद 

8.एक अदद मोबाइल रियलमी 

9.एक अदद घडी रंग पीला एच.एच.टी 

10. एक अदद पुलिस की वर्दी  (पेन्ट शर्ट रंग खाकी) जिसमे 06 अदद स्टार पीली धातु के व एक अदद बेल्ट रंग लाल जिसमे दिल्ली पुलिस का चपरास लगा हुआ सफेद धातु एक अदद सीटी डोरी व एक अदद नेम प्लेट अरविन्द कुमार इंस्पेक्टर के नाम की व दो अदद बैज DP सफेद धातु मय एक अदद मोनो ग्राम कपडे का दिल्ली पुलिस व एक अदद मोनोग्राम धातु का DELHI POLICE व एक जोडी जूता रंग लाल मय एक जोडी मोजा रंग खाकी) 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1-प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज

2-उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह चौ0प्रा0 गाँधी मण्डी 

5-है0का0 342 सर्वेश कुमार थाना सिरसागंज

6-कानि0 418 राहुल गुप्ता थाना सिरसागंज

7-कानि0 1070 सौरभ कुमार थाना सिरसागंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies