सिगरेट बीड़ी गुलमंजन के सेवन से बचे- डॉ आशीष मल्ल
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आजकल ग्रामीण अंचल में मुख रोगियों की संख्या बढ़ रही है इसका मुख्य कारण है। कि ग्रामीण अंचल के लोगों मे जागरूकता की कमी है । मुख्यतः लोगों दो बार टूथब्रश सही तरीके से नहीं करते ना ही दाँतो की समस्या को गंभीरता से लेते है यदि दाँतो मे दर्द, पानी लगना हो तो लोग दाँतो को निकलवा लेते है जहाँ आज आधुनिक दन्त चिकित्सा दाँतो की प्रकृतिक संरचना को बचाने मे काम कर रहा है। उक्त बाते दिनांक 21अप्रैल 2023 को डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल (लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान) जी ने मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर केशोपुर वार्ड नं 07 मे शिविर के दौरान बताया । शिविर के मुख्य आयोजक सुखदेव शर्मा पुत्र मुन्नी देवी जी ने मिशन पायरिया मुक्त अभियान के लिए चिकित्सकों व उनकी टीम के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए धन्यवाद दिया । शिविर मे डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने बताया कि पायरिया के बचाव के लिए नियमित अपने दाँतो की जांच कराये। साथ ही ये भी बताया कि आज के समय मे दाँतो को आर सी टी करके बचाया जा सकता है । शिविर मे लगभग मे 197 लोगों की जांच के साथ सलाह व निशुल्क टूथपेस्ट- माउथवास व दवाईया दी गई । शिविर में गंगेश पांडेय मेडिकल रिपंरजेटिव (शिपला) , गगन सिंह( व्यावसायिक प्रबंधक जे एल यम लिमिटेड) संदीप कुमार फार्मासिसट (सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेन्टर सहजनवाॅ) शिवम श्रीवास्तव मेडिकल रिपंरजेटिव (इंडिगो), नवीन सिंह मेडिकल रिपंरजेटिव (मैनकाइंड फार्मा), नरायन शर्मा, रामनगीना, राहुल, शिवम सिंह, सूरज श्रीवास्तव, संतोष शर्मा इत्यादी नगरवासी उपस्थित रहे ।
