गोला पुलिस सर्विस लॉन्च की मदद से 4 किलो चांदी के साथ एक चोरनी को किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गोला पुलिस सर्विस लांस के सहयोग से 18 अप्रैल को गोला बाजार साहू एंड संस सोने चांदी की दुकान 2 महिलाओं मैं ग्राहक बन कर पहुंची थी दुकानदार से जेवरात दिखाने को कहा दुकानदार ने जरा दिखाना प्रारंभ किया महिलाओं ने अपने बातों में उलझाते हुए दुकान से 52 जोड़ी पायल जिसका वजन लगभग 4 किलो को बड़े चतुराई के साथ दुकान से गायब कर रफूचक्कर हो गई थी गोला पुलिस ने सर्विस लांस और सीसी कैमरे की मदद से एक चोरनी रीना देवी पत्नी हरिकेश निवासी गुलजार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को उदईपुर मोड़ थाना गोला के पास से साहू एंड संस सोने चांदी की दुकान से चोरी हुए 52 जोड़ी पायल के साथ रीना देवी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि साहू एंड संस गोला बाजार की दुकान से बड़े ही चतुराई के साथ 18 अप्रैल 2023 को लगभग 4 किलो चांदी 52 जोड़ी पायल के साथ एक चोरनी रीना देवी पत्नी हरिकेश को सर्विस लांस की मदद से गोला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो दुकान से गायब चांदी को शत प्रतिशत बरामद किया।