रफ्तार के कहर ने एक 70 वर्षीय महिला मौत के आगोश में सुला दिया ।
हम भारती न्यूज़ से मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
संत कबीर नगर जिले के मगहर दुर्गा मंदिर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । यह हृदय विदारक घटना गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन पर मगहर दुर्गा मंदिर के सामने हुआ । रफ्तार के कहर ने एक 70 वर्षीय महिला मौत के आगोश में सुला दिया । गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सुरगहना निवासी मोहरित देवी पत्नी रंगीलाल खलीलाबाद से गोरखपुर जिले के ग्राम सभा सुरगहना बाइक से अपने घर जा रही थी । जैसे ही मगहर दुर्गा मंदिर के पर पहुची ही थी कि ब्रेकर पर उछल कर गिर पड़ी लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा दिया जिससे महीला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मगहर चौकी प्रभारी रजनीश राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया