मुख्यमंत्री श्रीमद्भागवतपुराण कथा ज्ञानयज्ञ और श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शामिल होंगे
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर गोरखपुर पहुंचे हैं। वे शाम गोरखनाथ मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवतपुराण कथा ज्ञानयज्ञ और श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शामिल होंगे। जबकि, 21 मई को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने 9 देवी-देवताओं के नवीन मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दिन शाम 6 बजे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल सुमधुर भजनों की प्रस्तुति करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
22 मई तक सीएम के गोरखपुर रहने की उम्मीद
गोरखनाथ मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अभी 22 मई तक गोरखपुर ही रहेंगे और मंदिर में चल रहे कार्यक्रमों को अपनी देख रेख में संपन्न कराएंगे।
दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। साथ ही अपने गुरु ब्रम्ह्लीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिए। इसके बाद सीएम योगी मंदिर से जुड़े कामों में व्यस्त हो गए। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाएंगे। सीएम यहां दूर-दराज से आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।