हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
थाना उत्तर पुलिस द्वारा हत्या में वाँछित ईनामियाँ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल किया गया बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद महोदय, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा श्रीमान थाना प्रभारी के नेतृत्व में लूट/चोरी/हत्या के अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चैकिंग के दौरान कड़ी मेहनत लगनशीलता से हत्या में वाँछित चल रहे दस हजार इनामिया नामजद अभियुक्त विजय कान्त पुत्र तिलक सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी सत्यनगर टापाकलां थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र 57 वर्ष द्वारा दिनांक 07.01.2023 की रात्रि के समय मृतक अंशुल पुत्र जगदीश सिंह नि0 टापाकला थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद की अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर मृतक अंशुल उपरोक्त के शव को नई पानी की टंकी के नीचे टापाकला थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद फैंक दिया था । जिसके आधार पर थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 65/23 धारा 147/148/149/302/201/506/34 भादवि बनाम 1.शील ज्ञान रतन पुत्र हम्बीर सिंह 2.नीति ज्ञान रतन नि0गण टापाकला थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद 3.बबलू उर्फ डी0के0 जाटव पुत्र तिलक सिंह 4.विजय कान्त पुत्र तिलक सिंह 5.सुरेन्द्र सिंह पुत्र तिलक सिंह 6.राजवीर सिंह उर्फ टिंकू पुत्र तिलक सिंह 7.अजय कान्त उर्फ अजीत पुत्र विजयकान्त 8.राहुल देव पुत्र विजय कान्त नि0 गण सत्य नगर टापाकला थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । अभियुक्त विजय कान्त उपरोक्त को दि0 07.05.2023 को समय करीब 10.00 बजे झील की पुलिया से हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विजय कान्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1-अभियुक्त विजय कान्त पुत्र तिलक सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी सत्यनगर टापाकलां थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 1363/2017 धारा 147/148/323/392/452/504/506 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 65/23 धारा 147/148/149/302/201/506/34 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 210/2019 धारा 135 भा0विद्यु0अधि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 478/2019 धारा 135 भा0विद्यु0अधि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी आलाकत्ल
1-एक अदद ईट ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्म0गणों के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 600 सत्यवान सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।