Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना उत्तर पुलिस द्वारा राह चलते राहगीरों से मोबाइल छिनैती करने वाले दो शातिर अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल बरामद ।

Top Post Ad

 हम भारती न्यूज़

ब्रेकिंग फिरोजाबाद

रिपोर्टर नवनीत गौतम


दिनांक 08-05-23 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।


 थाना उत्तर पुलिस द्वारा राह चलते राहगीरों से मोबाइल छिनैती करने वाले दो शातिर अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल बरामद ।

 


उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक उत्तर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग, तलाश वाँछित अपराधी, चोरी/लूट/नकबजनी/छिनैती जैसी आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से अभियुक्तगण 1. विपिन 2. रामजीत को मय छिनैती के मो0फोन के उ0नि0 हरिभान गौतम थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा दि0 07.05.2023 को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण विपिन व रामजीत उपरोक्त द्वारा दि0 02/01/2023 को शाम के समय वादिया रूबी गुप्ता निवासी फिरोजाबाद के मो0फोन सैमसंग S21 अल्ट्रा की छिनैती की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पताः-

1.विपिन पुत्र अशोक यादव नि0 इन्द्रपुरी गली नं0 03 थाना उत्तर जनपद फि0बाद ।  

2.रामजीत पुत्र घनश्याम राठौर नि0 न्यूरामगढ गली नं0 4 रामस्वरूप का मकान थाना उत्तर जनपद फि0बाद ।


आपराधिक इतिहास अभियुक्त विपिनः-

1.मु0अ0सं0 652/2022 धारा 3(1)(घ)(द) एससीएसटी एक्ट व 147/323/337/504 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

2.मु0अ0सं0 002/2023 धारा 356/411 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद


आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामजीतः-

1-मु0अ0सं0 002/2023 धारा 356/411 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद


बरामदगीः-

1-एक अदद छिनैती का मोबाइल फोन सैमसंग S21 अल्ट्रा ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

2. उ0नि0 हरिभान गौतम चौ0प्र0 विभव नगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

3. उ0नि0 महावीर सिंह चौ0प्र0 आगरा गेट थाना उत्तर, फिरोजाबाद  

3. का0 257 अनिल कुमार थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

4. का0 307 सुनील कुमार थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

5.का0 150 रवि थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies