नगर आयुक्त पुराने भवन में चल रहे आईजीआरएस गृह कर जलकर डूडा पथ प्रकाश विभागों का किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित कर्मचारियों का विभागाध्यक्ष से जाना कारण
साफ सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का दिया निर्देश
हेरिटेज के तर्ज पर म्यूजियम बनाया जाएगा नगर आयुक्त
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम के पुराने भवन का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का विभागाध्यक्ष से जाना अनुपस्थित होने का कारण साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश सभी कार्यालयों को नए भवन में तीन कार्य दिवस के अंदर शिफ्ट करने का दिया निर्देश। आज शुक्रवार को नगर आयुक्त अपने कार्यालय पहुंचने से पहले ही नगर निगम के पुराने भवन में चल रहे डूडा आईजीआरएस जलकल सीवर पथ प्रकाश प्रतीक्षालय लाइसेंस रेंट विधि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया पुराने भवन में आईटीएमएस द्वारा रखे गए कबाड़ों को आईटीएमएस अपने किसी अन्य स्थान पर सामानों को रखने का दिया निर्देश नगर आयुक्त पुराने भवन को बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया डूडा कार्यालय के पीएम व सीएम आवास के लिए मौजूद आवेदकों की समस्याओं का तत्काल डूडा कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारियों को निदान करने का दिया निर्देश जिससे लाभार्थियों को समय से मिल सके पीएम आवास। साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जो कमरे खाली हैं उनके कार्यालय नए भवन पर चले गए हैं उनके कुछ सामान यहां बचे हैं उसे भी नए भवन पर शिफ्ट करें जिससे नगर निगम के पुराने भवन को हेरिटेज के तर्ज पर म्यूजियम बनाया जा सके नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम गोरखपुर का भवन 124 साल पुराना हो चुका है। 1899 में इस भवन का निर्माण किया गया था। तभी से इसे अमन ओ अमन के नाम से जाना जाता है। इतना पुराना भवन होने के बाद भी इसकी मजबूती बेमिसाल है। वहीं नगर निगम के इस पुराने भवन को संग्रहालय के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा।