स्वनिधि महोत्सव" का किया गया आयोजन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पीएम स्वनिधि योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर "स्वनिधि महोत्सव" का आयोजन नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग के प्रांगण में किया गया
महोत्सव में बैंकों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण का वितरण किया गया। स्वनिधि के लाभार्थियों को विभिन्न 08 सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। स्वनिधि के लाभार्थियों को परिचय बोर्ड वितरित किया गया एवं उनकी Socio Economic Profiling भी की गई। 15 स्वनिधि लाभार्थियों को ऋण वापसी में उत्कृट प्रर्दशन करने पर सम्मानित किया गया तथा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सीएसआर के माध्यम से प्रायोजित स्मार्ट कार्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महर्षि ग्रुप द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम के अन्तर्गत अशोक श्रीवास्तव "महर्षि" द्वारा स्वनिधि योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर आधारित दो लघु नाटक राधेश्याम गुप्ता के निर्देशन में सफल प्रस्तुति की गई। ग्रुप द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगाठ पर स्वंत्रता के अमर शहीदों की अमर गाथा को नृत्यगीत व अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।जिसमें गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व उप सभापति एवं वर्तमान पार्षद ऋषि मोहन वर्मा पार्षद बृजेश सिंह (छोटू), 0 पार्षद धर्मदेव चौहान, पार्षद रणंजय सिंह (जूगून), अपर जिलाधिकारी (नगर), विनीत कुमार सिंह एवं अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला एवं परियोजना अधिकारी विकास कुमार सिंह उपस्थित रहे।