58 वर्षीय अधेड़ की गला रेत कर हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतु भेजा
पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर
गोरखपुर गगहा क्षेत्र के एस आर डिगरी कालेज बासपार गजपुर व सीयर मोड़ के बीच सड़क से इन्टर लाकिग रोड जो बासपार गांव में जाती है उसी पर 58 वर्षीय अधेड़ की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है सबेरे टहलने निकले लोगों देखा जिसकी सुचना थाने पर दी गई पुलिस पहुंची शव को कब्जे में ले लिया और पी एम हेतु भेज दिया है। शव का पहचान गजपुर निवासी 58 वर्षीय शंकर निषाद पुत्र स्व ढोड़ही के रूप में हुई है मृतक के तीन बेटियां तीन बेटे तीन बेटिओ व दो बेटे की शादी हो चुकी है। एक छोटा है मृतक मजदूर था जहां काम मिलता था करता था। पत्नी जनक नन्दिनी देवी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। उसका कहना है हमसे बिवाद किसी से नहीं था पुलिस विद्यालय में लगे सी सी फुटेज के जरिए हत्यारे के सुराग में लगी है।