पवन कुमार सिंह को भारत सरकार ने परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर संजय मनोचा डीपीएम 2nd रेलवे बोर्ड ने 390 आजाद चौक नहर रोड गोरखपुर निवासी पवन कुमार सिंह को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे भारतीय रेल का जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया है। जो रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उच्च स्तर की एक समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनज़र सेवाओं में सुधार के लिए रेलवे को परामर्श देती है । जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे) का सदस्य नियुक्त किये जाने पर पवन कुमार सिंह ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा की आम रेल यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो साथ ही यात्रियों को किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के सभी स्टेशनों पर शुद्ध जल, यात्री शेड की व्यवस्था एवं विभिन्न स्टेशनों पर साफ सफाई पर ही हमारा पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया कि जिस उम्मीद से पीएम गृह मंत्री व रेल मंत्री ने हमें नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे उपयोगकर्ता परामृष्ट्रीय समिति भारत सरकार का सदस्य मनोनीत किया गया है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए यात्री समस्याओं का त्वरित समाधान करवाने का प्रयास करेंगे भारत सरकार की रेलवे उपयोगकर्ता परामृष्ट्रीय समिति का सदस्य भारत सरकार द्वारा मनोनीत किए जाने पर गोरखपुर वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री सिंह को बधाई दिया।