महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव ने संक्रामक रोग चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य स्टोर का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 01.09.2023 को अपरान्ह 11.45 बजे महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा संक्रामक रोग चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में संक्रामक रोग चिकित्सालय हेतु विगत एक वर्ष से अधिक समय से कोई डाक्टर यहॉ तैनात नहीं है जिससे संक्रामक रोग वर्षो से संचालित था उसका कार्य नहीं किया जा रहा है यहॉ जो सफाईकर्मी आदि थे उनको अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया गया है। संक्रामक चिकित्सालय भवन कहीं-कहीं पानी टपक रहा है जिसके मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है साथ ही संक्रामक रोग चिकित्सालय में इलाज हेतु चिकित्सक की आवश्यकता है साथ ही यहॉ कोई दवा उपलब्ध नहीं है। महापौर द्वारा नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अतिशीघ्र संक्रामक रोग चिकित्सालय को पूर्व वर्षो की भॉति संचालित करने, चिकित्सक की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र प्रेषित करने के साथ ही संक्रामक रोग इलाज हेतु आवश्यक दवाओं की आपूर्ति लिया जाए।
2- महानगर में डेगू के अनेक मरीजों की सूचना प्राप्त होने तथा आम नागरिकों एवं मा0 पार्षदों महापौर से शिकायत की जा रही थी कि नगर निगम द्वारा फागिंग एवं छिड़काव समुचित नहीं किये जाने के कारण डेगू रोग विभिन्न वार्डो एवं मुहल्लों में फैल रहा है। महापौर द्वारा रजिस्टर की जॉच की गयी तथा वहॉ उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया कि फागिंग हेतु 4 बड़ी फागिंग मशीनें पूर्व में ली गयी थी जिसमें 3 बड़ी फागिंग मशीन खराब है केवल एक ही संचालित है तथा कुल 36 छोटी फागिंग साइकिल माउन्टेड मशीन संचालित है जिससे 12 वार्डो में प्रतिदिन 3 साइकिल माउन्डेट मशीने प्रतिवार्ड भेजी जा रही है जिसपर प्रतिवार्ड 15 लीटर डीजल, 3 लीटर पेट्रोल एवं 750 एम0एल0 दवा दी जाती है इस प्रकार कुल 180 लीटर डीजल एवं 36 लीटर पेट्रोल 9 लीटर दवा का व्यय होता है, जो सम्बन्धित मा0 पार्षद के नेतृत्व में प्रत्येक मशीन 30-40 मिनट फागिंग करती है जिसकी जॉच रजिस्टर में दर्ज नाम एवं मोबाइल नम्बर द्वारा क्षेत्रीय जनता से किया गया। क्षेत्रीय जनता द्वारा संतोषजनक फागिंग एवं छिड़काव नहीं किये जाने का उल्लेख किया गया जिसपर महापौर द्वारा निर्देशित किया कि कम से 1 से 1.30 घण्टा प्रति छोटी फागिंग मशीन से इस तरह फागिंग कराया जाए कि वे प्रभावी हो तथा मच्छर मरें और डेगू रोग से निजात मिले। यह भी निर्देशित किया कि जहॉ-जहॉ फागिंग एवं छिड़काव किया जाए उसे अपडेट फोटो लिया जाए और क्षेत्रीय से जनता रजिस्टर पर फीडबैक के साथ हस्ताक्षर एवं मोबाइल नम्बर अंकित किया जाए साथ ही महापौर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त सम्बन्धित कर्मचारियों की एक बैठक कर उन्हे सचेत कर दे कि जितना भी दवा एवं ईधन आदि उपलब्ध कराया जाए उनका पूरा-पूरा उपयोग क्षेत्र में फागिंग कार्य हेतु किया जाए । यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसी तरह की लापरवाही की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के समय महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, सौरभ कुमार, संजय श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।