अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को कार्यकारी निदेशिका डॉ सुरेखा किशोरी के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देसन में पल्मोनरी मेडिसीन (श्वसन चिकित्सा एवं टीबी रोग विभाग) वार्ड एवं ऑन्कोलॉजी वार्ड (कर्क रोग) का उद्घाटन किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर उपरोक्त के साथ क्रायोवर्क स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया, इस मसीन से ब्रोंको शॉप के द्वारा किये जाने वाले कार्यो को सरल रूप से किया जा सकेगा। जिसमे कि बॉयोप्सी लेना, खून का रुकना, श्वाश रस्ते से फॉरेन बॉयोप्सी का निकलना, सुगम रूप से किया जा सकेगा इस उपलक्ष में डॉ. सुबोध कुमार ने बताया की अभी तक २५० से ऊपर ब्रोंको एस्कोपी हो चुका है, विभिन प्रकार के छाती रोग को ठीक किया जा चुके है, समान्य छाती रोग के मरीज लाभ उठा चुके है। डॉ. शशांक शेखर ने बताया की अभी तक १२०० मरीजों को किमो लगाएं जा चुके है। जिसकी व्यवस्था ऑन्कोलॉजी वार्ड में की गई है। यहाँ कीमो थेरेपि बनाने के लिए आधुनिक मशीन को भी व्यस्थित किया गया है, इस उपलक्ष्य पर कार्यकारी निदेशिका डॉ. सुरेखा किशोरी, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. दिवेश प्रताप सिंह, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. विक्रम वर्धक एवं समस्त संकाय सदस्य उपास्थि रहे।
