पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में हुई बैठक
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बैठक की गयी है।बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारीगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अपर आयुक्त नगर निगम को यह निर्देश दिया गया।इस योजना में परम्परागत 18 ट्रेडो से सम्बंधित हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को योजना की जानकारी देकर उनका पी0एम0 विश्वकर्मा पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर सीएससी (जन सुविधा केन्द्र) के माध्यम से आवेदन कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।