Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

02 नफर शातिर लुटेरा, लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ़्तार

 02 नफर शातिर लुटेरा, लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ़्तार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान /निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर व प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना शाहपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 23.09.2023 को उ0नि0 विशाल उपाध्याय मय टीम द्वारा मोबाइल लूट करने वाले मु0अ0स0 708/2023 धारा 392, भादवि से सम्बन्धित लूटेरे 1. नूर मोहम्मद पुत्र नबी उल्लाह खान निवासी छोटे काजीपुर चमन के सामने थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष तथा 2.मोहम्मद ताबिस उर्फ आमिर पुत्र शमशाद खान निवासी मियां बाजार पश्चिम फाटक इमामबाड़ा के पास थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र करीब 21 वर्ष को आज दिनांक 23.09.2023 समय 11.25 बजे मोहनापुर डिवाइन पब्लिक स्कूलके पिछे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।


बताते चलें कि आवेदिका माधुरी सिंह पत्नी प्रमोद सिह निवासी विशुनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा बताया गया कि दिनांक  22/09/23 को आवेदिका अपनी बीमार माँ जो राज विक्रम अस्पताल मे भरती है जिनको देखने रात्रि लगभग 10 बजे पादरी बाजार चौकी से थोडे आगे पहुची थी कि पीछे से एक बाइक दो लड़के बैठे हुये आये और आवेदिका के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिये  आवेदिका द्वारा चिल्लाते हुअ पीछा किया गया लेकिन भाग गये आवेदिका का मोबाइल  Redmi 8 A मो0 नं0 9889808144  MI 864161040431814, 864161040431822 था जिसके सम्बन्ध में आवेदिका के प्रार्थना के आधार पर थाना स्थानिय मु0अ0स0 708/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर अज्ञात लुटेरो की तलाश की जा रही थी सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्य संकलन करते हुए मै विवेचक मय हमराह क्षेत्र मामूर था कि मुखबीर की सूचना पर मोहनापुर डिवाइन पब्लिक स्कूल के पीछे से मोबाइल लूट करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण 1.नूर मोहम्मद पुत्र नबी उल्लाह खान निवासी छोटे काजीपुर चमन के सामने थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष तथा 2.मोहम्मद ताबिस उर्फ आमिर पुत्र शमशाद खान निवासी मियां बाजार पश्चिम फाटक इमामबाड़ा के पास थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र करीब 21 वर्ष  को बरामद शुदा मोबाइल माडल Redmi जिसका आईएमईआई नंबर 864161040431814 तथा 864161040431822 व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UP52AR9728 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर रिमाण्ड हेतु मा0न्यायालय भेजा जा रहा है  । 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम :-


1. SHO शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

2. उ0नि0 विशाल कुमार उपाध्याय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

 3. का0 राहुल सरोज थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

4. का0 प्रवीण कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies