गोरखपुर पूर्व के टी टी श्री संजय सिंह के आकस्मिक निधन पर पी आर के एस में शोक की लहर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पूर्व के टी टी श्री संजय सिंह का कल आकस्मिक निधन हो गया।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज अंतिम संस्कार राप्ती तट पर किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने दिवंगत श्री संजय सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की अपूर्णीय क्षति हुई है। श्री संजय सिंह बहुत ही मिलनसार प्रवृत्ति के थे एवं हमेशा हंसते हुए मिलते थे। उनके निधन का अत्यधिक दुख है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ दिवंगत संजय सिंह के परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर संघ कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पी आर के एस के पदाधिकारी सहित महामंत्री विनोद राय ने दिवंगत संजय सिंह को श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री डीके तिवारी,के एम मिश्रा दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह,हरिकेश बहादुर सिंह,ए बी पांडे,हेमंत कुमार,एस के गोस्वामी, अजय त्रिपाठी ,ज्ञानेंद्र,गोपाल जी यादव ,मुकेश कुमार, केके मद्धेशिया इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
