लूट का अपराध करित करने के आरोप में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की चैन की ब्रिकी से प्राप्त रूपये बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल टीम जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 467/23 धारा 392 भा.द.सं. से संबंधित 1. पुल्लू उर्फ राज यादव पुत्र परमेश्वर यादव निवासी चिउरहा वार्ड नं0- 15 थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज 2. शुभम वर्मा पुत्र विरेन्द्र वर्मा निवासी वार्ड नं0-08 घुघुली हनुमान मन्दिर के पास थाना घुघुली जनपद महाराजगंज को बुजुर्ग महिला से लूटी गयी चैन को बेचकर अर्जित की गयी धनराशि मुबलिक 5500 रुपये/- के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना के वाँछित अभियुक्त रंजीत चौहान पुत्र विशुन चौहान काशी राम आवास पिपरदेउरा कोतवाली जनपद महराजगंज की गिरफ्तारी हेतु अनवरत प्रयास जारी है ।
बताते चलें कि अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि दिनांक 02.08.2023 को सुबह के समय मार्निंग वाक पर निकली एक बुजुर्ग महिला जो नौका विहार के पास स्थित शकुन्तला मैरेज हाल के निकट पहुँची थी । अभियुक्त 1. पल्लू उर्फ राज यादव एवं रंजीत चौहान ने बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाकर एक साथ मिलकर उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन को छीन लिया था । लूटी गयी चैन को अभियुक्तों ने कम दाम पर अपने परिचित शुभम वर्मा पुत्र विरेन्द्र वर्मा निवासी वार्ड नं0-08 घुघुली हनुमान मन्दिर के पास थाना घुघुली जनपद महाराजगंज को बेचा था ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विजय कुमार गोड चौकी प्रभारी नौकायन थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 हरिओम सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. हे0का0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
5. का0 प्रदीप चौधरी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
6. का0 नकीब खाँ थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
