गोवंश की अवैध रूप से तस्करी करने के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 राशि गोवंश व एक अदद पिकअप वाहन बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा गोवंश की तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक खजनी के नेतृत्व में उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक पिकप पर लदे एक राशि गाय, एक राशि बैल के साथ अभियुक्त 1.बबलू चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी बागदही रामनगर पोस्ट अमावाह सुफी थाना अमानीगंज जनपद अयोध्या 2. सोनू अंसारी पुत्र चांद मोहम्मद निवासी ग्राम हजरत गंज थाना बजीरगंज जनपद गोण्डा 3. लवकुश निषाद पुत्र आज्ञा राम निवासी मरवटिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती को 02 अदद गोवंशीय पशु एवं 01 अदद पिकप वाहन सं0 UP 32 NN 2994 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 351/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि ये लोग दिन मे गांव, कस्बों व मुख्य बाजारों का भ्रमण कर करके गोवंश की उपलब्धता की रेकी करते थे, उनको हाक कर सुनसान स्थान पर ले जाते थे जहाँ से रात के समय आसानी से गाडियों में लाद कर अपने साथियों के साथ मिलकर पिकप मे गोवंश को लादकर बिहार, पश्चिम बंगाल ले जाकर अच्छे दाम पर बेच देते थे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-चौकी प्रभारी महुआडाबर उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर
2-चौकी प्रभारी उनवल उ0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर
3- उ0नि0 सत्यम सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर
4- कां0 प्रेमचन्द्र वर्मा थाना खजनी जनपद गोरखपुर
5- कां0 रामेन्द्र वर्मा थाना खजनी जनपद गोरखपुर
6- कां0 इम्तियाज अहमद थाना खजनी जनपद गोरखपुर
7- कां0 ऋषिकेश ओझा थाना खजनी जनपद गोरखपुर
8- कां0 मनोज चौहान थाना खजनी जनपद गोरखपुर
9- कां0 राहुल यादव थाना खजनी जनपद गोरखपुर
