गोवंश की अवैध रूप से तस्करी करने के आरोप में 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 06 राशि गोवंश व 01 अदद पिकअप वाहन बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा गोवंश की तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला गोरखपुर के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष गोला के नेतृत्व में उ0नि0 रितेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 1.मनोज यादव पुत्र रणजीत यादव निवासी ग्राम भरथरी थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर 2.सत्यराम यादव उर्फ सतिराम यादव उर्फ पहुना पुत्र राम दुलारे यादव निवासी ग्राम पटखौली थाना धनघटा जिला संत कबीर नगर हाल मुकाम ग्राम भरथरी थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर 3.सोनू दुबे उर्फ संदीप दुबे पुत्र मारकंडे दुबे निवासी ग्राम रामरूप बरईपार थाना गोला जनपद गोरखपुर 4.यासीन खान उर्फ सिलेबी खान पुत्र रहमू खान निवासी ग्राम मोतीपुर थाना रोसरा जिला समस्तीपुर बिहार हाल मोकाम रसेद पुरवा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर 5. गुड्डू अली पुत्र शाम अली निवासी ग्राम भरथरी थाना उरवा बाजार जनपद गोरखपुर को 06 अदद गोवंशीय पशु एवं 01 अदद पिकप वाहन सं0 UP58T7796 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 463/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि ये लोग दिन मे गांव, कस्बों व मुख्य बाजारों का भ्रमण करके गोवंशी जानवरों की रेकी करते थे तथा उनको हांक कर सूनसान स्थान पर ले जाते थे । जहाँ से रात के समय आसानी से गाड़ियों में लाद कर रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर पिकप मे गोवंशी जानवरों को लादकर सिवान (बिहार) में कर्बला नामक स्थान पर की बिक्री कर देते थे । पूछताछ में यह भी पता चला कि अन्य जनपदों के अलावा इनके द्वारा गोरखपुर के बडहलगंज,बांसगांव, उरूवा बाजार, गोला व अन्य स्थानों से भी गोतस्करी का कार्य किया जाता है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 रितेश कुमार सिंह थाना गोला जनपद गोरखपुर
2.उ0नि0 अनीश कुमार सिंह थाना गोला जनपद गोरखपुर
3.का0 अजीत यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
4.का0 रामजी वर्मा थाना गोला जनपद गोरखपुर
5. का0 भूपेन्द्र यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
6.का0 मृत्युजंय यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
7.का0 पिकेश गुप्ता थाना गोला जनपद गोरखपुर