खोड़ा की बीरबल चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की ओर से सेक्स पार्लर चलाने के लिए औसतन 20 हजार प्रति माह की मांग की गई, लेकिन दरोगा जी की इस बातचीत का वीडियो बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खोड़ा थाने (Khoda Police Station) की बीरबल चौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल कुछ लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं. सामने बैठा शख्स चौकी प्रभारी से कहता नजर आ रहा है कि उसे इलाके में मसाज पार्लर खोलना है. मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स पार्लर चलाया जाना है. इस वीडियो में सेक्स पार्लर चलाने के लिए पुलिस को 20 हजार रुपये प्रति माह देने की भी बात कही जा रही है. हालाँकि, यह वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है.
आला अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान
खोड़ा की बीरबल चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की ओर से सेक्स पार्लर चलाने के लिए औसतन 20 हजार प्रति माह की मांग की गई, लेकिन दरोगा जी की इस बातचीत का वीडियो बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लिया और आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
आरोपी इंस्पेक्टर निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन ने बताया कि ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. इसकी जानकारी भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही हुई. जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा सिपाही बीरबल चौकी पर तैनात है. फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. जिसकी जांच एसीपी को सौंपी गई है.