G20 समिट के लिए देश की राजधानी सज-धज कर तैयार है, जमीन से लेकर आसमान तक किलेबंदी हो गई है. 5,000 CCTV कैमरे, स्पेशल कंट्रोल रूम और दिल्ली की गलियों से लेकर VIP सड़कों तक ऐसे रखी जा रही है नजर
दिल्ली में सुरक्षा की तैयारी ऐसी है कि परिंदा भी पर ना मार पाए.. जमीन से लेकर आसमान तक राजधानी में किलेबंदी की गई है. जहां भी ज़रा से खतरे का अहसास होगा, उससे निपटने और उसे निपटाने की भरपूर तैयारी हो चुकी है. 80 के दशक के बाद ये पहला मौक़ा है, जब दुनिया के बीस सबसे ताक़तवर देशों के नेता दिल्ली में एक साथ एक ही छत के नीचे पूरे दो दिन रहेंगे. भारत मंडपम के अंदर इन दो दिनों में जो भी बातचीत हो लेकिन इस दौरान पूरी दिल्ली खासकर दिल्ली के कुल 35 किलोमीटर के इलाके में पांच हजार सीसीटीवी कैमरा, स्पेशल कंट्रोल रूम और पचास हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, K9 डॉग स्क्वायड और घुड़सवार पुलिस की सहायता से जी-20 समिट के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
जी20 के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
* पर्याप्त समय लेकर चलें. अपने वाहन का इस्तेमाल न करें. मेट्रो सफर के लिए बेहतर रहेगी.
* नई दिल्ली स्टेशन को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टी-3 के माध्यम से द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोडने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का ही इस्तेमाल करें.
* अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सभी बसों का समापन रिंग रोड पर ही होगा.
* दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर संचालित होंगी. इन्हें दिल्ली से बाहर निकलने की पूरी अनुमति होगी.
* नई दिल्ली में ऑटो व टैक्सी आवश्यक सर्विस को छोड़कर आने की अनुमति नहीं होगी.
* नई दिल्ली, एयरपोर्ट और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों को आवाजाही की अनुमति रहेगी.
* नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने वाले यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा.
* स्थानीय निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर आवागमन की अनुमति होगी.
* नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउस कीपिंग, खानपान, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति भी दी जाएगी.
* मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य यातायात को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा, इस यातायात को अनिवार्य रूप से एनएच-48 से राव तुला राम मार्ग–पाल्मे मार्ग पर भेजा जाएगा. एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही वर्जित होगी.
* 10 सितंबर बी सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र-दो में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड की ओर से शांति वन चौक, गीता कॉलोनी की ओर से आईटीओ, विकास मार्ग की ओर से राजघाट चौक, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग, गुरु नानक चौक, मिंटो रोड की ओर से पूरी तरह बंद रहेंगे.