Amravati,
Paratwada to chikhaldara car accident, 4 मौतें ,4 गंभीर घायल,
हम भारती न्यूज़
शकील खान,
अमरावती,
सैयद गनी अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र
200 फीट खाई में गिरी अर्टिका कार, के हादसे में कार में सवार 8 लोगों में से चार मौते, चार गंभीर घायल,
सभी ग्रामीण बैंक कर्मचारी आदिलाबाद के निवासी होने की पुष्टि,
हादसा चिखलदरा मार्ग का
आज रविवार दिनांक 17 सितंबर 2023 को सुबह 8:00 बजे के समय में चिखलदरा परतवाड़ा मार्ग मड़की के नजदीक अर्टिका कार 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई चार लोगों को अचलपुर उपा जिल्हा रुग्णालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, मिली जानकारी के अनुसार चालक कार ड्राइवर का नियंत्रण छूटने से बड़ा हादसा हुआ घने कोहरे के कारण हुआ बड़ा हादसा, यह सभी पर्यटक थे अदिलाबाद आंध्र प्रदेश के निवासी तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस कार से घूमने के लिए पर्यटक पर घूमने के लिए जा रहे उसे कार क्रमांक का नंबर AP 28 WD 2119 हंसी की जानकारी जैसे ही चिखलदरा पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया सभी कर हादसे में हुए शिकार लोगों को तुरंत अचलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया बाद में डॉक्टरों द्वाराअमरावती जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया हादसे में कार चालक 1/सलमान, वय 30 वर्ष,(2), शिवम 30 वर्ष, (3) सुमन नेवाया, 30 वर्ष, वैभव, ३०, कोटेईरकम २७, वर्ष , मृत्यु लोगों की जानकारी, यह रहने वाले सभी निवासी आदिलाबाद के है जख्मी हालत में योगेश यादव 25 वर्ष, के सुमन 24 वर्ष, श्यामसुंदर, 32 वर्ष, मुत्तरनयमन हरीश 32 वर्ष, यह सभी निवासी आदिलाबाद के बताये जा रहे हैं आगे की घटना की जांच चिखलदरा पोलिस द्वारा की जा रही है