खजनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डुमरघाट मार्ग पर चपरहट पुलिया के पास घायलावस्था में युवक मिला
युवक का कोई पहचान नहीं हो पाई पीड़ित युवक को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया थाना खजनी पुलिस द्वारा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
उनवल/गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी अंतर्गत डुमरघाट मार्ग पर चपरहट पुलिया के पास लगभग 55 वर्ष की उम्र का अज्ञात व्यक्ति बुरी तरह से घायल महज अंडरवियर पहने तड़पता मिला जिसकी सूचना पाकर मौके पर खजनी पुलिस पहुंच इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई।
घायल व्यक्ति को देख यह प्रतीत हो रहा था कि उसको लाठी डंडो से बुरी तरह से मारा गया हो और उसे अधमरा समझ सुनसान जगह देख फेक दिया गया हो,दर्द से कराह रहा व्यक्ति कुछ बताना में अभी असमर्थ था।