हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद संभल में स्थित समस्त राजकीय आईटीआई में चतुर्थ चरण मे प्रवेश 2023 हेतु चयनित अभ्यर्थियों की व्यवसायवार,
संस्थान बार सूची प्रत्येक संस्थान के सूचना पट पर दिनांक22/09/ 2023 को चस्पा कर दी गई है चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है की चयनित सूची में अपना-अपना नाम देखकर समस्तअपेक्षित ,प्रमाण पत्र,लेकर प्रवेश हेतु दिनांक 23 /09/ 2023 को अपराह्न 1:00 बजे तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें यह जानकारी राजकीय आईटीआई सम्भल के नोडल प्रधानाचार्य राहुल कृष्ण शर्मा द्वारा दी गई।
