गीडा की 59 वीं बैठक लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गीडा प्राधिकारी की 59वीं बैठक अनिल ढ़ींगरा, अध्यक्ष,गीडा/मण्डलायुक्त, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राधिकारी द्वारा गीडा के अधिसूचित तहसील सहजनवाँ के ग्राम (चकभोप, ककना, चकफत्ता एवं बरउर कुल 148.186 हेक्टेयर) तथा तहसील- गोला के ग्राम (हरपुर, सकरदेइया एंव कास्त काशीनायक कुल 651.965 हेक्टेयर) भूमि जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल दर के चार गुने पर क्रय किये जाने का निर्णय लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। इससे गोला तहसील में स्थित धुरियापार क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होकर न केवल गीडा का लैण्ड बैंक बढ़ेगा वरन क्षेत्र का विकास होकर इच्छुक उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु भूमि उपलब्ध होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होकर प्रदेश में भारी मात्रा में पूँजी निवेश भी होगा।
बैठक मे जिलाधिकारी कृष्णा करूणेंश,सीईओ गीड़ा पवन अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।
