ई पड़ताल से फसलों की निरीक्षण प्रक्रिया होगी आसान एसडीएम
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, ई पड़ताल डिजिटल सर्वे ओ अमली जामा बनाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु सदर तहसील सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दी जिससे ई पड़ताल किया जा सके ई पड़ताल के माध्यम से फसलों के निरीक्षण प्रक्रिया की शुरुआत का रास्ता साफ हो जायेगा बल्कि रबी-जैद समेत अन्य डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर रोडमैप का निर्धारण किया जायेगा विशिष्ट सर्वे का उद्देश्य फसलों से संबंधित डाटा की वास्तविकता का निर्धारण कर एक एकल, सत्यापित स्रोत के रूप में कार्य करते हुए ऐसे इको-सिस्टम व डाटाबेस को विकसित करना है जिससे जरूरत पड़ने पर विभाग आंकड़ों के जरिए रियल टाइम में स्थितियों का आंकलन कर कार्रवाई को अंजाम देने में सक्षम होगा
सर्वे में फसलों से जुड़े आंकड़ों के संकलन के पूरा हो जाने पर यह डाटाबेस के तौर पर उनकी स्थिति का एक विस्तृत ब्योरा पेश करने में सक्षम होगा. इसके आधार पर विभागों द्वारा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने, फसलों के मूल्य के निर्धारण में मदद समेत कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी मिल सकेगी बैठक में प्रमुख रूप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार विजय यादव सहित संबंधित संभागों के राजस्व अधिकारी गण मौजूद रहे।
