इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट गीडा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर तेजस पटेल, संस्थान के सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल एवं निदेशक डॉक्टर एन के सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | उद्घाटन के दौरान संस्थान के निदेशक ने कहा कि रक्त का दान शरीर के लिए लाभदायक है निरंतर रक्तदान करने से कैंसर, हार्ट अटैक जैसी तमाम गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है| रक्तदान को लेकर छात्राओं में खूब उत्साह दिखा और वह विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर रक्तदान करके बहुत खुश नजर आए | रक्तदान शिविर पर शाम 4:30 बजे तक लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया | इस मौके ओर संस्थान के छात्र -छात्राओं ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस जे थीम पर रंगोली, पोस्टर मेकिंग, एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे भी प्रतिभाग किया | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉक्टर पी डी पांडा,डॉ निधि गुप्ता, डॉ श्वेता सिंह, सुजाता दास, सचिन कुमार धीरज श्रीवास्तव,अभिषेक जायसवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे |