Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के द्वितीय वर्ष की छात्रा द्वारा आई वी इन्डीकेटर डिवाइस तैयार किया

 विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के द्वितीय वर्ष की छात्रा द्वारा आई वी इन्डीकेटर डिवाइस तैयार किया




हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट  दिवस  पर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट  गीडा,  गोरखपुर के फार्मेसी द्वितीय वर्ष  की छात्रा हर्षिता चंद कौशिक, आयुषी तिवारी, प्रीति यादव, गरिमा यादव, प्रियंका शर्मा एवं प्रिया प्रसाद ने मिलकर हॉस्पिटल मे मरीजों की सुविधा के लिए एक स्मार्ट आई.वी.इंडिकेटर नाम का डिवाइस तैयार किया हैं जो  अस्पतालों में मरीजों के बेड के पास लगने वाले ड्रिप स्टैंड  में लगा सकतें है l  छात्राओं ने बताया कई बार हॉस्पिटल में देखने को मिलता है की मरीज को  सेलाइन की बोतल लगाई जाती है इसके बाद समय - समय पर हॉस्पिटल के नर्स या कर्मचारी को मरीज के हाथों में लगाएं गये  सेलाइन की बोतल को वशेष रुप से ध्यान देना पड़ता हैं क्यूंकि  मरीज के  हाथों में लगे सेलाइन बॉटल में लिक्विड ख़त्म होने से पहले अगर समय रहते सेलाइन पाईप के रेगुलटर को बंद नहीं किया गया तो मरीज के हाथों से सेलाइन बॉटल में ब्लड रिवर्स होने लगता है जिससे मरीज की जान को खतरा भी हों सकता है| ऐसे परिस्तिथि मे मरीज की मदद के लिए इस डिवाइस को लगाने के बाद जैसे ही सेलाइन बोतल की लिक्विड दवा खत्म होने वाली होगी उसके कुछ देर पहले ही यह डिवाइस हॉस्पिटल के स्टॉफ रूम नर्स व कर्मचारी तक  बेड नम्बर के साथ सेलाइन बॉटल खत्म  होने वाली हैं इसकी सूचना  अलार्म व रेड सिग्नल के माध्यम से पहुँच जायेगा l जिससे मरीज व हॉस्पिटल के कर्मचारी दोनों लोगो को मदद मिलेगी और किसी भी लापरवाही के कारण होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा |प्रोजेक्ट को तैयार करने मे लगभग  एक हजार रूपये का खर्च आया हैं, इसे बनाने मे इंडिकेटर ,अलार्म, स्विच, 3.7 वोल्ट बैटरी, पीसीबी बॉक्स, वायरलेस किट, मेटल पाइप वेट सेंसर इत्यादि का इस्तेमाल किया गया हैं l  संस्थान के निदेशक डॉ एन .के. सिंह ने बताया कि हमारे  कॉलेज मे इन्नोवाशन सेल हैं जिसमे छात्र अक्सर देश हित मे कुछ नया करने का  प्रयास करते रहते हैं और इस तरह से सामाजिक हित के लिए कई उपकरण बना चुके हैं l 

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्यामबिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies