हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा एवं मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
संभल (बहजोई)18 सितंबर 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा एवं मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें खाद्य रसद विभाग की प्रगति सही पायी गयी। खादी ग्राम उद्योग विभाग की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दर्पण पोर्टल पर प्रगति अपलोड को लेकर तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित करते हुए प्रगति को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
परियोजना अधिकारी डीआरडीए के द्वारा आवास योजना के लंबित आवेदनों के बारे में संतोषजनक जानकारी प्राप्त न होने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी ने गलत डाटा अपडेट करने को लेकर निर्देशित किया। डीसी मनरेगा की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त रोजगार सेवकों को निर्देशित किया जाए की प्रत्येक दिन जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिया जाए। जिससे प्रगति बढ़ सके।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें एंबुलेंस सेवा की प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक पायी गयी एवं टीएटी रिपोर्टिंग को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की दवाई की उपलब्धता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के बाद इस बैठक को पुनः कराया जाए जिससे समस्त अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त की जाने वाली रिपोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हो। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की और जिलाधिकारी ने ओडीएफ एवं व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की जिसमें प्रगति कम मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्कूलों की बाउंड्री वॉल एवं टायलीकरण का कार्य पूर्ण किया जाए।जिलाधिकारी ने स्कूलों में कम उपस्थिति को लेकर भी नाराजगी व्यक्ति की ।पशुधन की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्रम विभाग की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित अधिकारी पर सख्ती से पेश आए तथा संबंधित को कठोर निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की जिनमें पांच सड़कों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । विभाग द्वारा 19 सड़कों में से 15 सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है इसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन लिखित रूप में अवगत कराए की सड़कों पर क्या-क्या निर्माण कार्य किए गए हैं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग,ऊर्जा, विभाग कृषि विभाग, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि विभागों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,जिला विकास अधिकारी राम आशीष,जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित कुमार बिश्नोई, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुस्ताक अहमद, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।