ब्रेकिंग न्यूज़ गोपालगंज
गोपालगंज जिले में पशु तस्करों का फैला नेटवर्क
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोपालगंज जिले में पशु तस्करी जारी 72 पशुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार गोपालगंज जिले का कुचायकोट थाना क्षेत्र की पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर बिहार से यूपी जाने वाली लेन पर
एक ट्रक से 72 पशुओं को जप्त किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक समेत तीन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई तथा उन्हें जेल भेज दिया गया. उधर बरामद किए गए पशुओं को सिवान पशु आश्रय भेज दिया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया की पुलिस की एक टीम बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी जाने वाली लेन पर वाहनों की जांच कर रही थी .इसी क्रम में गोपालगंज से उत्तर प्रदेश के तरफ जा रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोककर जब जांच की गई तो, उक्त ट्रक मे 72 पशु पाये गये.
बरामद किए गए पशुओं में 26 भैंस तथा 46 भैंसा शामिल है .बरामद पशु गोपालगंज के कोइनी से लाये जा रहे थे. इसे उत्तर प्रदेश भेजा जाना था. इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत मल्लूपुरा गांव निवासी इमरान ,मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत खालापाड गांव निवासी तनवीर और मेरठ जिले के सरदाना थाना अंतर्गत मूडीहाई गांव निवासी मोहम्मद रईसु शामिल है .पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया.