एन एफ आई आर के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया एवं एन जे सी ए के आह्वान पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया अर्धनग्न प्रदर्शन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के स्टेशन स्थित केंद्रीय कार्यालय पर एन जे सी ए के आह्वान पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संयुक्त रूप से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राज्य एवं केंद्र कर्मचारी तथा यूनियन पदाधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वोत्तर हुए कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा की सरकार कर्मचारियों से उनके मुंह का निवाला छीन रही है पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का हक है। पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। कर्मचारियों को पेंशन न देकर सरकार कर्मचारी और उनके परिवार को सड़क पर लाने का कार्य कर रही है पुरानी पेंशन हमारा हक है और हम उसे लेकर रहेंगे ।उन्होंने कहा कि यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो हमारा धरना प्रदर्शन इसी तरह चलता रहेगा।सभा का संचालन करते
हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेकर कर्मचारियों को पुराने पेंशन देने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर केंद्र एवम राज्य कर्मचारी आंदोलनरत हैं केंद्र राज्य कर्मचारियों के साथ उनके परिवार जोड़कर 20 से 25 करोड़ की संख्या हो जाती है सरकार यदि नहीं चेती और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिला तो आगामी चुनाव में वर्तमान सरकार के लिए हम मुश्किलें पैदा करेंगे इसलिए सरकार से हम अपील करते हैं कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना मांग पर सहृदयता से विचार करके पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए। कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी न छीनी जाए। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आर पी भट्ट,एस सी अवस्थी, कौशल कुमार सिंह,के एम मिश्रा, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, हरिकेश बहादुर सिंह, अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, जयप्रकाश सिंह,ए बी पांडे,एस के गोस्वामी, अजय त्रिपाठी ,मुकेश,के के मद्धेशिया, अरुण ,धीरज ,चंद्रिका,विनय राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के श्री राजेश सिंह ,अशोक पांडे, श्याम नारायण शुक्ला ,अनिल कुमार द्विवेदी ,कनिष्क गुप्ता,ओ एन राय, मदन मुरारी शुक्ला, जामवंत पटेल ,एसपी शर्मा, इजहार अली इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।