हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गरखा में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गरखा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के रतनपुरा और बनवारी बसंत में डेंगू बढ़ते प्रकोप को लेकर बुधवार को ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीण मनोज सिंह,जयनाथ प्रसाद कुशवाहा, नागेन्द्र ठाकुर,लालमोहन, अर्जुन कुशवाहा,भोलू सिंह, मुकेश कुशवाहा, महेश कुशवाहा, दीनबंधू कुशवाहा ने बताया की अबतक चार मामले सामने आए हैं जिनमें दो मामले नये हैं। रतनपुरा बसंत के 65 वर्षीय रामभजन राय की पुत्रवधू राधा देवी को हाल ही में डेंगू हुआ था जो अब ठीक हो चुका है अब उन्हें भी डेंगू हो गया है। विजय कुमार कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार को भी डेंगू हो गया है। इससे पहले नागेन्द्र ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र मन्टू शर्मा को भी डेंगू हो गया था। इस क्षेत्र में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन डेंगू मच्छर रोधी दवा का छिड़काव अभी तक नहीं हो पाया है जिससे लोगों में रोष देखा जा रहा है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पर नित्य लापरवाही बरतने का आरोप थमने का नाम नही ले रहे हैं और सरकार भी मुगालते में दिखाई दे रही है कि सब तरफ सदाचार की गंगा बह रही है।
