*मशीनीकृत विधि द्वारा धान की खेती
करने की किसानों को किया जागरूक*
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पाली विकासखंड के नगर पंचायत घघसरा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत राजस्व ईटार पांडेय मे
डॉक्टर रेड्डी फाउन्डेशन एवं कोर्टेवा एग्री साइंस के संयुक्त तत्वाधान से वाटर रिसोर्स ग्रुप परियोजना के अंतर्गत पाली प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राजस्व गांव इटार में धान की सीधी विधि द्वारा धान ि की खेती के बारे में जानकारी दी गई। ईटार में कृषि अधिकारियों ने फसल का निरीक्षण कर धान की सीधी बुवाई के फायदे बताये । डॉ. रेड्डीज फाउण्डेशन एवं कोर्टेवा एग्रिसाइंस के तहत गोरखपुर जिले के 9 ब्लाक में धान की सीधी बुवाई का चलाया जा रहा है। जिसमें ईटार में लगाए गये सीधी बुवाई द्वारा धान की खेती का निरिक्षण कृषि विभाग के बीटीएम (राहुल मिश्रा) के द्वारा किया गया एवं किसानों को रोपाई विधि व मशीनीकृत सीधी बुवाई विधि से लगी धान की फसलों को दिखाकर तुलनात्मक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बुवाई में कम लागत आती हैय समय की बचत एवं पैदावार भी अच्छी होती है। किसानों को इस समय लगने वाले कीट एवं रोगों की पहचान कराई तथा पाली के फार्म फैसिलिटेटर विकास रॉय अग्रणी किसान, सत्य प्रकाश पांडे,उर्फ लल्ला पांडेय,रामविलास पांडे, राजेंद्र पांडे, पंकज पांडे, अरुणेश पांडे, बड़कू पांडेय, वशिष्ठ पांडे, रघुनाथ पांडे, विनोद कुमार, वीरू पांडे, आकाश पांडे उर्फ राजा भईया, हरिशंकर पांडेय, सहित अन्य किसान मौजूद रहे,
