नमस्कार हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर
महाभारत की कथा एक बार फिर यथार्थ हुआ
भाई ने भाई को ही घर से बेघर कर दिया भाई मजबूर होकर बहू और बच्चों के साथ इधर-उधर की ठोकर खाने पर मजबूर हुआ
गोरखपुर चिलुवाताल थाना क्षेत्र के चौकी बरगदवा के अंतर्गत जंगल बेनी माधव नंबर 2 तरहवा टोला मोहरीपुर का यह घटना उस समय चरित्रार्थ हो गया जब एक भाई ने अपने तीनों भाइयों को घर से बेघर कर दिया उन भाइयों में रामवृक्ष यादव, गिरधारी यादव और रामसमुझ यादव यह तीनों भाई दरबदर की ठोकर खाने पर मजबूर हो गए जिसमें रामसमुझ यादव दोनों पैरों से चलने में असमर्थ हैं वह किसी तरह से अपना जीवकोपार्जन करते हैं उन्होंने बताया कि मैं भीख मांग करके अपना जीवकोपार्जन करता हूं लेकिन रहने के लिए मेरे पास छत भी नहीं है इतना ही नहीं रामवृक्ष यादव और गिरधारी यादव गुजरात में काम करते थे और उसी मकान का जीर्णोद्धार करने के लिए और नवीनीकरण करने के लिए अपने जीवन की गाड़ी कमाई लगाकर मकान को बनाया, यह लोग जब भी आते थे तो 6 महीना 7 महीने में कही एक बार आ गए और 15 दिन 10 दिन रहते थे फिर वापस चले जाते थे जब उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी तो वह हमेशा के लिए अपने घर आए लेकिन भाई ने ही उनको घर में घुसने नहीं दिए और कहे कि तुम्हारा जहां है वहां जाकर रहों यहां तुम्हारा कुछ भी नहीं है अंदर घुसने की कोशिश मत करना यह सुनकर दोनों भाई अपने परिवार के साथ आवाक हो गए तथा बार-बार निवेदन किया जब नहीं माने तो प्रार्थना पत्र के माध्यम से समस्त संबंधित अधिकारियों को सूचना दिए तथा मुकदमा भी कायम की आज अपने परेशानियों को व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया की अब मैं क्या करूं मेरे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है छोटे-छोटे बच्चों के साथ ,बहू के साथ सड़क पर मारे मारे फिर रहा हूं लेकिन मेरा सुनने वाला कोई नहीं है।
