महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा प्रार्थीनी प्रार्थीनी संतोष पत्नी अनिता, निवासी हक्कबाद थाना खोराबार, जनपद - गोरखपुर का निवासनी है। दोनो (पति-पत्नी) की काउंसलिंग की गई । काउंसलिंग कर पति-पत्नी मत भेदों को दूर किया गया । पति-पत्नी को पारिवारिक विधि, मनोसामाजिक एवं नैतिक दायित्वों का बोध कराया गया । काउन्सलिंग उपरांत पति-पत्नी हसीं खुशी एक दूसरे के साथ जीवनयापन को तैयार एवं राजी हैं । दोनों (पति-पत्नी) अपने दायित्वों का निर्वहन एक साथ मिलकर करेंगे । इस प्रकरण में सुश्री प्रिया शुक्ला, श्रीमती पुष्पलता मिश्रा, अवनीश चौधरी, परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमारी राय, हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान, हेड कांस्टेबल अनिता पांडेय, आरक्षी रेनू उपाध्याय, आरक्षी रंजू मिश्रा,आरक्षी शिखा श्री, आरक्षी अनिता यादव की भूमिका सराहनीय रही । आदि के द्वारा सफल प्रयास कर इस मामले को देखा गया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
