हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
युवा राजद के जिला अध्यक्ष बनाए गए मोहम्मद गुलामे गौश, बधाईयों का लगा तांता..
गरखा विधानसभा सहित पूरे सारण जिला युवा राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष
सारण जिला युवा राजद के सभी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मान-सम्मान
सारण जिले के सभी युवा राजद कार्यकर्ताओं को एकजुट कर जनहित में तेज करेंगे संघर्ष: गुलामे गौश
छपरा, शुक्रवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने अपने पत्रांक-59/2023 में युवा राजद सारण का जिलाध्यक्ष मो. गुलामे गौश को नवनियुक्त किया है. अपने पत्र में बिहार प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा है कि सारण जिले में युवा राजद को मजबूती प्रदान करने के लिए, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के मंतव्य व निर्देश पर अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले गरखा विधानसभा क्षेत्र के बंगारी निवासी पंचायत जलाल बसंत के मुखिया प्रतिनिधि गुलामे गौश को युवा राजद जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. गुलामे गौश को युवा राजद सारण जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सारण जिला युवा राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. गरखा विधानसभा सहित सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं युवा राजद सारण जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मोहम्मद गुलामे गौश ने कहा कि सारण जिले में युवा राजद को नई बुलंदियों पर पहुंचा कर लालू जी, तेजस्वी जी, जगदानंद बाबू और राजेश यादव जी ने जो भरोसा जताया है उसे हर परिस्थिति में उस पर खड़े उतरने का प्रयास करूंगा. सारण जिले में नए सिरे से युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत कर जनहित में संघर्ष तेज करेंगे. सभी जुझारू, संघर्षशील, मेहनती कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया जाएगा.
युवा राजद जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, माननीय मंत्री जितेन्द्र राय, माननीय मंत्री सुरेंद्र राम, विधायक छोटेलाल राय, रामानूज राय, केदार सिंह, प्रवक्ता हरेलाल यादव, दिनेश राय, सोहन मांझी, इमाम हुसैन, हरेंद्र महतो, शेख नौशेरवां, प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, महेश राय, गुड्डू सिंह, पासपति राय, शिक्षक सोहैल अख्तर, शब्बीर खान, युवा नेता मनोहर राम, संजय राम, निखिल राय, मैनेजर राय, अजीत शर्मा, अक्षय कुमार, नंदकिशोर राय, कालीचरण राय, योगेन्द्र यादव, मनीष कुमार सहित, सारण जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
