हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 22 सितंबर 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गुंडा एक्ट की विवेचना को गंभीरता से लें। और उन्होंने कहा की 107/ 16 की कार्यवाहियों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर तक गुंडा एक्ट की रिपोर्ट संबंधित को भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की गैंगस्टर की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दें। और उन्होंने कहा कि गैंगस्टर की कार्रवाइयों को गंभीरता से लें।
उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपनी कार्यवाहियों को पूर्ण कर लें।
गणेश मूर्ति विसर्जन एवं वारावफात के जुलूसों को लेकर के जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं क्षेत्राधिकारी संभल ने बताया कि 11:00 बजे गणेश विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके उपरांत दूसरे पक्ष का जुलूस निकाला जाएगा। और उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित रूप में ले लिया गया है किसी भी जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रक एवं टाटा 407 की छत पर कोई भी व्यक्ति नहीं बैठेगा इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने चंदौसी क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गणेश मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत वाहनों को चेक करने के लिए चंदौसी में एक चेक पॉइंट बनाया जाए। वाहनों का संचालन 18 वर्ष की आयु से कम का कोई व्यक्ति नहीं करेगा। इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों को अमन शांति के रूप से मनाया जाए कोई भी विवादित प्रकरण संज्ञान में ना आए इसको विशेष रूप से देख लिया जाए। और उन्होंने सभी धर्म गुरुओं को गणेश मूर्ति विसर्जन एवं वारावफात की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, समस्त उप जिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकार एवं समस्त थाना अध्यक्ष एवं धर्मगुरु सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।
