महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा प्रार्थीनी सोमारी पत्नी सुनील पुत्री राम निषाद निवासी मोहनपुर बड़का टोला जंगल हकीम नंबर दो थाना शाहपुर गोरखपुर की निवासनी का अपने पति सुनील के साथ पारिवारिक विवाद का मामला था । दोनो (पति-पत्नी) की काउंसलिंग की गई । काउंसलिंग कर पति-पत्नी मत भेदों को दूर किया गया । पति-पत्नी को पारिवारिक विधि, मनोसामाजिक एवं नैतिक दायित्वों का बोध कराया गया । काउन्सलिंग उपरांत पति-पत्नी हसीं खुशी एक दूसरे के साथ जीवनयापन को तैयार एवं राजी हैं । दोनों (पति-पत्नी) अपने दायित्वों का निर्वहन एक साथ मिलकर करेंगे । इस प्रकरण में श्री आनंद जायसवाल, श्री अवनीश चौधरी, श्रीमती पुष्पलता मिश्रा, प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमारी राय, म0कां0 रंजू मिश्रा, हे0कां0 अनीता पांडे, म0कां0 रेनू उपाध्याय, म0कां0 शिखा, म0कां0 रितु सिंह की भूमिका सराहनीय रही । परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।