Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

ग्राम पंचायत इसौली के गाँव बाकलपुर में डेंगू का प्रकोप। दो दर्जन से अधिक मरीज करा रहे प्राइवेट चिकित्सकों से उपचार।

 ग्राम पंचायत इसौली के गाँव बाकलपुर में डेंगू का प्रकोप। दो दर्जन से अधिक मरीज करा रहे प्राइवेट चिकित्सकों से उपचार।



अवागढ़/ एटा :  विकास खण्ड अवागढ़ की ग्राम पंचायत इसौली के गाँव बाकलपुर में गन्दगी के कारण मच्छरों का बोलबाला है। दर्जनों ग्रामीण डेंगू बुखार की चपेट में आ गए हैं। डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज जहाँ तहां प्राइवेट चिकित्सकों से अपना इलाज़ कराने को मजबूर हैं। डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज़ जलेसर, अवागढ़, टूण्डला समेत इसौली चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टरों से भी अपना उपचार करा रहे हैं। कई गंभीर डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज तो आगरा प्राइवेट हॉस्पिटलों में अपना उपचार करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव बाकलपुर में तैनात सफाईकर्मी अनूप कुमार कभी भी गाँव में साफ सफ़ाई करने के लिए नहीं आता है। महीने भर पहले मच्छरों को मारने वाली दवा का एक दिन छिड़काव करके सिर्फ़ औपचारिकता पूरी कर दी गई जिसका कोई असर पड़ता नहीं दिखा। स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम अभी तक गाँव में नहीं आई है। जबकि डेंगू अपने पांव पसार रहा है। गाँव में घर घर बीमारों की चारपाइयां बिछी हुई पड़ी हैं। बाकलपुर गाँव में भमर पाल सिंह, रमेश पाल सिंह, मुन्नी देवी, राजेन्द्र सिंह, रिन्कू, लोकेन्द्र सिंह, अशोक कुमार निराला, पिन्टू सिंह, हर्षिता, रामपाल सिंह, दिनेश पाल सिंह समेत दर्जनों लोग डेंगू बुख़ार की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन स्वास्थ विभाग अनदेखी कर रहा है।


रिपोर्ट- वीरबहादुर वीरू की खास रिपोट

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies