जिम्मेदारो की निरंकुशता के कारण मानक की धज्जियां उड़ाते होटल व रेस्टोरेंट व्यवसायी
होटल व रेस्टोरेंट के नाम पर हो रहा अनैतिक गोरख धंधा
होटलों व रेस्टोरेंट पर अनैतिक धंधे कराने का बीड़ा उठाती है महिला सीपेसलार
खुलेआम हो रहा अनैतिक धंधा जिमेदार बेखबर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सहजनवा तहसील क्षेत्र के गीडा स्थित सेक्टर 22 में आए दिनों होटल एवं रेस्टोरेंटों का संख्या बढ़ता जा रहा है होटल व्यवसाईयों द्वारा सरकार के मानक की धज्जियां उड़ाते हुए कुकुरमुत्ते की तरह गली-गली में होटल और रेस्टोरेंट का कारोबार जोरों पर दिखाई दे रहा है होटल में मानक के हिसाब से पूरी व्यवस्था भी नहीं की जा रही है और होटल में दिए जा रहे कमरों का रेट भी काफी लंबा चार्ज है और होटल में कमरा देने के नाम पर अनैतिक धंधे भी देखने को मिल रहा है ।होटल व रेस्टोरेंट में चल रहे गोरखधंधा का बीड़ा कुछ महिलाएं व पुरुषो के कंधे पर होता है इन महिलाओं व पुरुषों द्वारा होटलों व रेस्टोरेंटो पर ग्राहकों को पहले बुलाया जाता है उसके बाद ग्राहकों से मुह मांगी रकम का डिमांड किया जाता है सौदा तय होने के बाद महिला सीपेसलार द्वारा ग्राहकों को उनके हिसाब से सौदा सुपुर्द किया जाता है और इस धंधे से सभी लोग मालामाल हो जाते हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के द्वारा दिन हो या रात धंधा खूब फल फूल रहा है वही जिमेदार पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं।सहजनवा के सेक्टर 22 में चल रहे होटल के कोई मानक किसी प्रकार का कोई मानक पूरा नहीं किया जा रहा है और आए दिन होटल की संख्या बढ़ती जा रही है जिस पर सभी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं होटल पर दिन में 2 घंटे का चार्ज लगभग ₹2000 रखा जाता है कुछ होटल को छोड़कर अन्य होटल के पास सरकार के द्वारा जारी किए गए लाइसेंस व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है जिसमें लाइसेंस एवं अन्य डॉक्यूमेंट बनवाना जरूरी है जिसमें बिल्डिंग बनाने का परमिशन ,हायर सेफ्टी परमिट, बार रजिस्ट्रेशन फूड बिजनेस रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन होटल बिजनेस रजिस्ट्रेशन ,पुलिस लाइसेंस रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है और होटल खोलने के लिए इन सभी कागजी कार्रवाई जरूरत पड़ती है और होटल के रूम में सोफा, टीवी ,टेलीफोन वाई-फाई कनेक्टिविटी ,AC व नॉन एसी रूम बाथरूम के सभी सामान, किचन के सामान रूम के आवश्यक सामान होना आवश्यक है होटल में लॉन, हाल, गार्डन और पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए होटल खोलने के पहले अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है जिससे आपको होटल संचालन करने की अनुमति मिल सके होटल पंजीकरण के लिए ऑनलाइन व्यवस्थाएं होती हैं जिसमें इन सभी डॉक्यूमेंट की जरुरत होती हैं। लेकिन सहजनवा तहसील क्षेत्र के गीडा सेक्टर22 स्थित होटल व्यवसाईयों द्वारा खुले आम मानक की धज्जियां उड़ाते हुए होटल का संचालन किया जा रहा है तथा होटल और रेस्टोरेंट के नाम पर तमाम तरह के अनैतिक धंधों का संचालन भी किया जा रहा है और बढ़ावा भी दिया जा रहा है ग्राहकों को कमरा उपलब्ध कराने के बाद उनके मनचाहे ख्वाहिशों को होटल कारोबारी द्वारा पूरा किया जाता है और मुंह मांगी रकम भी ली जाती है और सुबह से लेकर शाम तक इन होटलों के अगल-बगल की गालियों में युवक एवं युवतियों के आने जाने से गुलजार होना शुरू हो जाता है। और होटल की रौनक बढ़ जाती है इस गोरख धंधों में होटल व्यवसायी पूरी तरह से लिप्त नजर आते है वही जिम्मेदार पूरी तरह से मुख दर्शक बने हुए हैं।वही जिम्मदारो द्वारा बार बार कहा जाता है कि इन सभी की जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा लेकिन कही न कही जिम्मेदारो की निरंकुशता सामने दिखाई दे रही है।वही जब इस विषय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा अनुज मलिक जी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा मुझे जो जानकारी मिली है इन सभी विन्दुओ का जांच कराकर जल्द कार्यवाही किया जायेगा