आगरा की हाईटेक पुलिस ने लॉन्च किया DDMS ऐप, अब पुलिसकर्मियों को ड्यूटी की मिलेगी सटीक लोकेशन
इस ऐप के जरिए अब ड्यूटी में पारदर्शिता आएगी. इससे रोटेशन से ड्यूटी लगेगी और पुलिसकर्मियों के समय की बचत होगी.
आगरा, आगरा पुलिस ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के लिए "सक्रिय ड्यूटी व्यवस्थापन प्रणाली" डायनमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमएस) ऐप लांच किया है. इस ऐप के जरिए अब ड्यूटी में पारदर्शिता आएगी. इससे रोटेशन से ड्यूटी लगेगी और पुलिसकर्मियों के समय की बचत होगी. ड्यूटी की लोकेशन के साथ पुलिसकर्मियों को सटीक जानकारी भी मिलेगी.
आगरा के पुलिस आयुक्त IPS डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में विकसित किए गए "सक्रिय ड्यूटी व्यवस्थापन प्रणाली" ऐप को आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस आयुक्त IPS केशव कुमार चौधरी ने इसे लॉन्च किया इस दौरान पुलिस के सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
IPS सोनम व IPS सुश्री अंकिता वर्मा ने विकसित किया ऐप
इसी क्रम में डीसीपी पश्चिमी IPS सोनम कुमार एवं आगरा में प्रशिक्षु IPS सुश्री अंशिका वर्मा द्वारा "सक्रिय ड्यूटी व्यवस्थापन प्रणाली" ऐप को विकसित किया गया है इस ऐप के माध्यम से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय एवं सामायिक उपस्थिति की व्यवस्था है स्थिर व गतिशील दोनों प्रकार की ड्युटियों के अक्षांश व देशांतर व समय को ऐप के माध्यम से सर्वर पर सुरक्षित किया जाता है, प्रत्येक ड्यूटी का स्वतः ही QR कोड सहित ड्यूटी कार्ड व ड्यूटी के निर्धारित स्थान पर समय से नहीं पहुंचने पर स्वचालित स्पष्टीकरण की भी व्यवस्था है आज लॉन्चिंग के समय डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार,डीसीपी पूर्वी सोमेन्द्र मीणा,डीसीपी सिटी सूरज राय,प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री अंशिका वर्मा,एडीसीपी क्राइम राजीव कुमार सिंह,एडीसीपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव,एडीसीपी यातायात अरुण त्रिपाठी समस्त एसीपी अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
PM मोदी के डिजिटल इंडिया पहल से मिली आगरा पुलिस को प्रेरणा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया पहल से प्रेरणा लेकर और भारतीय पुलिस को SMART (SIMPLE AND SENSITIVE, MODERN AND MOBILE,ALERT AND ACCOUNTABLE,RELIABLE AND RESPONSIVE, TECHNO SAVVY AND TRAINED) बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा समय-समय पर डिजिटाइजेशन के उपक्रम किये गए हैं. इसी क्रम में आगरा पुलिस ने इस ऐप को तैयार किया है.