अग्रवाल समाज ने 120 बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित
प्रयागराज में अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है l इसी क्रम में आज आखिरी चरण में भव्य अग्रसेन दीपावली मेला के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l इसमें प्रमुख रूप से बच्चों द्वारा दो ग्रुप में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 85 बच्चों ने भाग लिया l इसके बाद प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर लगभग 120 बच्चों को सम्मानित किया गया l अग्रवाल समाज के पांच लोगों को जिसमें श्री आरpके0 अग्रवाल (न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय), डॉ0 निकुंज अग्रवाल,श्रीमती अमृता अग्रवाल, श्री आनंद अग्रवाल (पार्षद), श्री अनिल अग्रवाल( राजकिशोर पब्लिकेशन), को शाल एवं तमपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड श्रीमती मालती अग्रवाल जी (पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल महिला मंडल) को देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (माननीय कैबिनेट मंत्री), इं0 हर्षवर्धन बाजपेई, डॉ0 पीयूष रंजन अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे ! अग्रवाल समाज, महिला मंडल एवं युवा मंडल के निम्न पदाधिकारी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया l जिसमें प्रमुख रूप से श्री संजीव अग्रवाल, श्री पीयूष रंजन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, विपुल मित्तल, आशीष गोयल, संजय अग्रवाल (संजय लाइटहाउस), अमित अग्रवाल (पप्पन), अर्जुन अग्रवाल (पाल्म रिजॉर्ट), मनोज अग्रवाल, आदेश गोयल, अजीत बंसल, मुकेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मनीष गोयल, अंकित , आशुतोष अभिनव, विशाल, मोहित, सौरभ, अंजना अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल , मोना अग्रवाल ,आदि उपस्थित रहे l उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी अभिषेक मित्तल ने दी l