भारत सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना न लागू करने पर एन एफ आई आर के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया ने 21 एवं 22 नवंबर को पूरे देश में रेल कर्मियों से स्ट्राइक बैलेट( गुप्त मतदान) कराने का निर्णय लिया*सभी रेल कर्मी स्ट्राइक बैलेट में भाग लें- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 10 अगस्त 2023 को NPS के विरोध मे नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित मेगा रैली के बाद NFIR ने NPS को खत्म करने और OPS की बहाली के लिए औद्योगिक विवाद अधिनियम और ट्रेड यूनियन अधिनियम में निहित प्रावधानों के अनुसार रेल हड़ताल करने के लिए स्ट्राइक बैलेट(गुप्त मतदान) आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत NFIR से संबद्ध सभी यूनियन 21 और 22 नवंबर 2023 को वैकल्पिक रूप से स्ट्राइक बैलेट (गुप्त मतदान) का आयोजन करायेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया ने निर्णय लिया है कि 21 एवं 22 नवंबर को स्ट्राइक बैलेट (गुप्त मतदान) से पहले कर्मचारियों के बीच जगह-जगह सेमिनार, प्रदर्शन का आयोजन करके कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें जिससे सरकार कर्मचारियों के पुरानी पेंशन योजना बहाली मांग पर सकारात्मक निर्णय ले सके।अत: आप सभी NPS के विरोध मे आयोजित सीक्रेट वैलेट (गुप्त मतदान) में अपना-अपना मतदान हर हाल में करें, जिससे NFIR/PRKS का शीर्ष नेतृत्व NPS के विरुद्ध इस लडाई हेतु उचित रणनीति तय कर सकें और OPS पुन: बहाल हो। महामंत्री विनोद राय ने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए किए जा रहे सेमिनार, गोष्टी ,प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। क्योंकि हमारी एकता ही हमारा बल है यदि हम एक होकर अपनी मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे तभी वर्तमान सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू करने हेतु सकारात्मक कदम उठाने हेतु बाध्य होगी।